'बुरी तरह टूट गया था...', सिराज ने बताया लॉर्ड्स की हार के बाद कैसा था टीम का माहौल 

21 JUL 2025

Credit: AP, PTI

चौथे टेस्ट से पहले सिराज ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि वह लॉर्ड्स में आउट नहीं होंगे और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिला सकते हैं.

Credit: AP, PTI

उन्होंने बशीर की गेंद को अच्छी तरह से डिफेंड किया था, लेकिन गेंद स्टंप्स पर जा लगी और गिल्लियां बिखर गईं.

Credit: AP, PTI

सिराज ने स्वीकार किया कि वह बेहद भावुक व्यक्ति हैं और इस हार के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.

Credit: AP, PTI

 सिराज ने कहा कि इस हार का दर्द लंबे समय तक उनके मन में रहा क्योंकि यह बहुत करीबी मुकाबला था.

Credit: AP, PTI

सिराज ने कहा कि अब वह अपनी बल्लेबाज़ी पर ज्यादा ध्यान देंगे क्योंकि विदेशी दौरों में निचले क्रम के रन अहम होते हैं.

Credit: AP, PTI

उन्होंने 2021 में लिए गए आखिरी विकेट को याद करते हुए कहा कि उस समय वह हीरो बने थे, लेकिन इस बार हालात उलट गए.

Credit: AP, PTI

सिराज ने कहा कि हार के बाद टीम ने कुछ नहीं कहा, सिर्फ 'अच्छी लड़ाई' के लिए सराहा गया. हार के बावजूद टीम के जज़्बे को सराहा गया.

Credit: AP, PTI

सिराज ने रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाज़ी की तारीफ की, जिन्होंने उम्मीद बनाए रखी.

Credit: AP, PTI

सिराज ने कहा कि अब सीरीज 2-1 है, और भारत अभी भी मुकाबले में है. अगला टेस्ट जीतने का पूरा भरोसा है.

Credit: AP, PTI