'मैं सुलझा सकता हूं विराट-गंभीर का झगड़ा, अगर...',
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media/AFP/AP
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और गौतम गंभीर की तनातनी पर मध्यस्थता करने की बात कही है.
रवि शास्त्री Star Sports से बोले- इस मामले में IPL की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई को इन्वॉल्व होना चाहिए. इस तरह की हरकत मैदान पर बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए.
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यहीं नहीं रुके और कहा कि इस मामले में कोई भी हो, विराट कोहली...गंभीर या नवीन-उल-हक. इस मामले को बैठकर सुलझाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कई बार गरमागरमी में ऐसा हो जाता है, लेकिन इस तरह की हरकतें नहीं होनी चाहिए. इस मामले में हस्तक्षेप होना चाहिए.
IPL 2023 में 1 मई को RCB vs LSG के मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और आरसीबी के विराट कोहली में स्टेडियम में नोकझोंक हो गई थी.
इस मुकाबले के दौरान और मुकाबले के बाद विराट कोहली और लखनऊ के अफगानी प्लेयर नवीन-उल-हक में भी तनातनी देखने को मिली थी.
विराट कोहली और गौतम गंभीर को मैदानी जंग से आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा. दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई. वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स के नवीन-उल-हक की 50 फीसदी मैच फीस कटी थी.