14 FEB 2025
WPL (महिला प्रीमियर लीग) 2025 का आगाज शुक्रवार (14 फरवरी) को होने जा रहा है.
Credit: AP, PTI, Getty, Star sports
ओपनिंग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में होगा.
वहीं WPL 2025 का फाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होना है.
WPL 2025 all captainITG-1739522581176
WPL 2025 all captainITG-1739522581176
WPL में RCB टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में है.
वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं.
WPL के ओपनिंग मैच से पहले स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में हरमनप्रीत कौर स्मृति से पूछ रही हैं 14 (फरवरी) तारीख (वैलेंटाइन डे) को तू क्या कर रही है? इस पर दोनों एक साथ कहते हैं- मैच खेल रही हूं.
फिर मंधाना कहती हैं- 14 फरवरी को मेरी बहुत ही जरूरी डेट है. तुरंत हरमनप्रीत कौर पूछती हैं, किसके साथ?
इसके बाद मंधाना कहती हैं-पक्का बोल दूं ना, (कुछ देर रुककर बोलती हैं)... गुजरात जायंट्स के साथ.
VIDEO
smriti mandhana Harman Valentines DayITG-1739521647713
smriti mandhana Harman Valentines DayITG-1739521647713