'लव यू...मेरी सब कुछ', विराट ने इस अंदाज में अनुष्का को किया विश
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को बेहद रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अनुष्का शर्मा के कई फोटोज शेयर किए. अनुष्का 35 साल की हो गई है.
किंग कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा- आपको हर तरह से प्यार करता हूं, आपकी क्यूट मैडनेस... मेरी सब कुछ... जन्मदिन की बधाई.
हाल में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ RCB की पार्टी में पहुंची थीं. इस पार्टी के फोटोज खूब वायरल हुए थे.
वैसे, अनुष्का शर्मा इस IPL सीजन में कई मैचों में पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंची हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां दोनों जिम में डांस करते हुए दिखे थे.
विराट कोहली इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं. वह अपनी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके हैं.
कोहली के IPL 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो वह रन बनाने के मामले में नंबर 5 पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में कुल 333 रन बनाए हैं.
ये भी देखें
कभी भारत को अपनी कोचिंग में जिताया वर्ल्ड कप, अब एशिया कप में बने इस देश के महागुरु
रोहित को आया BCCI का बुलावा, इस तारीख को होगा हिटमैन का ब्रोंको टेस्ट?
जूता निकाला और लगाया कॉल... अफ्रीकी क्रिकेटर का यूनिक सेलिब्रेशन, VIDEO
ये विराट की देन, वो ऐसे ही काम करता है... शमी ने आफरीदी का नाम लेकर लिए मजे