5 Aug 2024
Credit: PTI, Getty
भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जहां उसकी टक्कर 6 अगस्त को जर्मनी से होगी.
इस मैच में पहले टीम को करारा झटका लगा है. स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास एक मैच के बैन के कारण सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे.
हाल ही में इस प्रतिबंध के खिलाफ हॉकी इंडिया ने इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) से अपील की थी, लेकिन इसे भी खारिज कर दिया गया है.
ऐसे में अमित का सेमीफाइनल से बाहर होना तय हो गया है. अब मुकाबले के लिए भारतीय टीम में सिर्फ 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे.
FIH ने कहा- तथ्यों की जांच और विचार विमर्श के बाद हॉकी इंडिया की अपील खारिज कर दी गई है और अमित सेमीफाइनल में नहीं खेलेगा.
दरअसल ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अमित की हॉकी स्टिक ब्रिटेन के खिलाड़ी के चेहरे पर लगी थी. फिर उन्हें रेड कार्ड देकर बाहर कर दिया गया था.
10 खिलाड़ियों के साथ भारत वो मैच शूटआउट में जीता था. फिर आचार संहिता के उल्लंघन के कारण अमित पर एक मैच का बैन लगा दिया. ऐसे में वो सेमीफाइनल नहीं खेलेंगे.