महिला प्रीमियर लीग-2023 में लगातार बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं.
Photos: WPL/Instagramऐसा ही एक मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ, जहां मुंबई की हेली मैथ्यूज़ ने कमाल किया.
सिर्फ 38 बॉल में 77 रन ठोककर हेली ने अकेले दम पर ही मुंबई इंडियंस को मैच जिता दिया.
बारबडोस में जन्मी हेली मैथ्यूज़ ने 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट शुरू किया, वह 11 साल की उम्र में लड़कों की टीम की कैप्टन थीं.
सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और टॉप ऑलराउंडर बनीं.
रिकॉर्ड्स को देखें तो हेली मैथ्यूज़ अभी तक 75 वनडे में 1915 रन, 82 टी-20 में 1581 रन बना चुकी हैं.
हेली इस वक्त वनडे में दुनिया की नंबर-1 ऑलराउंडर हैं, जबकि टी-20 में भी वह टॉप में शामिल हैं.
वेस्टइंडीज़ ने जब 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता, तब भी हेली का बड़ा रोल था. वह अनुशासनहीनता के मामले में बैन भी झेल चुकी हैं.
मुंबई इंडियंस ने 40 लाख रुपये में हेली मैथ्यूज़ को खरीदा है, वह अभी तक 3 विकेट झटक टुकी हैं और रनों की बरसात कर चुकी हैं.