धोनी का नया लुक देखा आपने? बॉलीवुड स्टार भी हुए फिदा, PHOTOS

3 Oct 2023

By: Aaj Tak Sports 

महेंद्र सिंह धोनी एक बार फ‍िर से चर्चा में हैं. धोनी के नए हेयरस्टाइल के फोटोज वायरल हो रहे हैं. 

माही का जलवा 

Credit All Photos: Instagram

कैप्टन कूल धोनी को बालों का नया लुक फेमस हेयरस्टाइल‍िश आल‍िम हाकिम ने दिया है. 

आल‍िम ने धोनी के इस नए लुक के कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. वहीं इस खास हेयर स्टाइल से जुड़ी कहानी बताई है. 

धोनी की कट‍िंग के बारे में आल‍िम ने कहा, "इस आईपीएल से पहले उनके बालों को कई बार नया लुक दिया. मैं उनके लंबे बालों का फैन रहा हूं".

आल‍िम ने आगे ल‍िखा, "मुझे माही भाई का यह सहज हेयर स्टाइल बनाने में बहुत मजा आया, यह एक विज्ञापन फिल्म के शॉट से पहले के फोटो हैं." 

धोनी के इस हेयरस्टाइल पर अभ‍िनेता अन‍िल कपूर, रणवीर सिंह, अपारशक्त‍ि खुराना, हार्डी संधू समेत कई लोगों के रिएक्शन आए हैं. 

वैसे धोनी के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो आज तक कायम हैं. उन्होंने टी-20 कर‍ियर के 98 मैचों में 91 श‍िकार किए. इसमें 34 स्टम्प हैं. जो बतौर विकेटकीपर सर्वाध‍िक है.

धोनी ने सभी फॉर्मेट के 538 मैचों में 195 स्टम्प आउट किए, जो सर्वाध‍िक हैं. उन्होंने कुल 829 श‍िकार किए.  

इसके अलावा उन्होंने Test+ODI+T20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सर्वाध‍िक है. रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी. 

धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे. 

माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए.

वहीं उन्होंने 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.