'भारतीय टीम नहीं आएगी तो...', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी गीदड़ भभकी

21 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इस बार पाकिस्तान की मेजबानी होगी. यह ICC टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा.

हालांकि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने गीदड़ भभकी दी है.

हसन ने समा टीवी से कहा- जैसा कि PCB चेयरमैन पहले ही कह चुके हैं, अगर चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होने वाली है, तो यह पाकिस्तान में ही होगी.

भारत के पाकिस्तानी दामाद हसन ने कहा- अगर भारत नहीं आना चाहता है, तो हम उनके बिना खेलेंगे. क्रिकेट पाकिस्तान में खेला जाना चाहिए.

हसन अली ने आगे कहा- भारत नहीं आना चाहता, तो इसका मतलब ये नहीं कि क्रिकेट खत्म हो गया है. भारत के अलावा कई अन्य टीमें भी हैं.

बता दें कि हसन अली ने 2019 में शामिया आरजू से निकाह किया था. भारतीय मूल की शामिया हरियाणा के मेवात की हैं. वो एक फ्लाइट अटेंडेंट रही हैं.