हरियाणा चुनाव में इस खिलाड़ी के साथ हो गया खेल... BJP के टिकट से भी हारे 

8 OCT 2024 

Credit: Social Media, Getty

हर‍ियाणा में BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने वाला स्टार ख‍िलाड़ी दीपक हुड्डा को हार मिली है. 

कबड्डी के स्टार ख‍िलाड़ी रहे दीपक हुड्डा हर‍ियाणा की मेहम सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) से चुनाव में उतरे थे. 

मेहम सीट से कांग्रेस के बलराम डांगी को जीत मिली है. उनको 56865 वोट मिले, उन्होंने अपने निकटम प्रत‍िद्वंद्वी  को 18060 वोटों से हराया. 

नंबर 2 पर हर‍ियाणा जनसेवक पार्टी के बलराज कुंडु रहे, ज‍िनको 38805  वोट मिले. 

नंबर 3 पर न‍िर्दलीय राधा अहलावत रहीं, ज‍िनको 29211 वोट मिले. वहीं दीपक हुड्डा को करीब 8929 वोट मिले. इस तरह बड़े अंतर से हार गए. दीपक की हार इसल‍िए न‍िराशाजनक है, क्योंक‍ि BJP राज्य में सरकार बना रही है. 

बात दीपक हुड्डा की हो तो वह भारतीय कबड्डी के जाने-माने नाम हैं. वह भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. 

साल 2016 में जब भारतीय टीम ने कबड्डी का वर्ल्ड कप जीता था, तो उनकी टीम में अहम भूमिका रही थी. 

30 साल के दीपक 2016 और 2019 में साउथ एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 

दीपक हुड्डा प्रो कबड्डी लीग की हिस्ट्री में बेस्ट ऑलराउंडर माने जाते हैं. उन्होंने 7 जुलाई 2022 को स्वीटी बूरा से शादी रचाई थी.