Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था.
स्क्वॉड में बेन स्टोक्स को भी जगह मिली है, जिन्होंने ODI रिटायरमेंट से वापस आने का फैसला किया था.
बेन स्टोक्स की वापसी के चलते हैरी ब्रूक की उम्मीदों पर पानी फिर गया. ब्रूक वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए. वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं होने पर ब्रूक निराश दिखे.
ब्रूक ने कहा, 'जाहिर तौर पर यह निराशाजनक है, लेकिन मैं अब कुछ नहीं कर सकता. आपको बस आगे बढ़ना है. मैं इसके बारे में अब सोचने की कोशिश नहीं कर रहा हूं.'
ब्रूक ने कहा, 'मैंने कोच मैथ्यू मॉट या कप्तान जोस बटलर के साथ ज्यादा बातचीत नहीं की. उन्होंने कहा था कि स्टोक्स के वापस आने से मैं शायद इस बार चूक जाऊंगा.'
ब्रूक कहते हैं, 'मुझे वनडे खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. हालांकि मैंने काफी टी20 क्रिकेट खेला है. मुझे नहीं पता कि पिछले छह महीनों की तरह मैंने अतीत में उतना अच्छा प्रदर्शन किया था या नहीं.'
हैरी ब्रूक ने 12 टेस्ट, तीन वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं. ब्रूक ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भाग लिया था.