इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2023 की पहली सेंचुरी जड़ी है. ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए.
PIC/VID: IPL/Instagramब्रूक की इस शानदार पारी के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड लूसी लेलस भी स्टैंड्स में मौजूद थीं. ब्रूक के शतक पर उन्होंने जमकर तालियां बजाईं.
24 वर्षीय हैरी ब्रूक और लूसी लेलस 3 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहली बार साल 2020 में ब्रूक ने लूसी के संग अपनी फोटो शेयर की थी.
लूसी लेलस खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस को भी मात देती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं.
हैरी ब्रूक ने शतक के बाद कहा, 'मेरी गर्लफ्रेंड यहां है, लेकिन मेरे परिवार के बाकी लोग चले गए हैं. मुझे यकीन है कि वे सभी बहुत खुश होंगे.'
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हैरी ब्रूक को आईपीएल 2023 की नीलामी में 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.