23 Mar 2024
Credit: Getty/Social Media
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम से बड़ी उम्मीदें हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
अबकी बार भारतीय हॉकी टीम पदक का रंग बदलना चाहेगी. पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
हरमनप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस में DSP नियुक्त किया गया है. हरमनप्रीत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
हरमनप्रीत ने X पर लिखा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं अब पंजाब पुलिस में डीएसपी हूं. समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं इस नए चैप्टर के लिए उत्साहित हूं और आपके प्यार के लिए आभारी हूं.'
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने हांगझोऊ एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर पेरिस का टिकट कटाया था.
हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ हैं. उन्होंने भारत के लिए 206 मैचों में 179 गोल किए हैं.
हरमनप्रीत टोक्यो ओलंपिक (2020) में भी भारतीय टीम का पार्ट थे. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक होना है.