23 JUL 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में मंगलवार को 13 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
Credit: AP
भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के 102 रनों की बदौलत पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए.
Credit: AP
जेमिमा रोड्रिग्ज (50), स्मृति मंधाना (45), हरलीन कौर (45) और ऋचा घोष (38 नाबाद) ने भी शानदार पारियां खेली.
Credit: AP
जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 305 रन बना सकी. कप्तान नाट साइवर ब्रंट ने 98 रनों की पारी खेली.
Credit: AP
हरमनप्रीत ने शतकीय पारी के जरिए कई कमाल किए. एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया जो आज तक महिला क्रिकेट में कोई बल्लेबाज इंग्लैंड में नहीं बना सका था.
Credit: AP
हरमनप्रीत ने तीसरी बार इंग्लैंड में वनडे शतक जड़ा. वो विदेशी बल्लेबाज के तौर पर ऐसा करने वाली वह पहली खिलाड़ी हैं.
Credit: AP
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग और भारत की दिग्गज मिताली राज को पीछे छोड़ दिया. दोनों ने इंग्लैंड में दो-दो वनडे शतक जड़े थे.
Credit: AP
लेनिंग ने 19 और मिताली ने 39 पारियों में यह करिश्मा किया था. हरमनप्रीत वनडे क्रिकेट में कुल सात शतक जड़ चुकी हैं.
Credit: AP
इनमें से तीन इंग्लैंड और तीन भारत में आए हैं. वहीं उनका एक और शतक न्यूजीलैंड की धरती पर आया था.
Credit: AP
हरमनप्रीत ने भारत के लिए वनडे में दूसरा सबसे तेज वनडे शतक बनाया. उन्होंने 82 गेंद में ऐसा किया. इस तरह उन्होंने 85 गेंद के अपने और 89 गेंद के जेमिमा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया
Credit: AP
भारत की ओर से महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक स्मृति मंधना ने लगाया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ इसी साल 70 गेंद में सैकड़ा जड़ा था.
Credit: AP