17 SEP 2024
Credit: Social Media
हार्दिक पंड्या की Ex वाइफ नताशा स्टेनकोविक मुंबई वापस आ गई हैं. वह मुंबई आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
भारत आने के एक बाद नताशा अपने करीबी दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ देखी गईं थीं. एलेक्स मॉडल और फिटनेस कोच हैं.
अब नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है.
नताशा का हालिया पोस्ट काफी क्रिप्टिक (रहस्यमयी) है. इस पोस्ट को लेकर यूजर अपनी तरह से अनुमान लगा रहे हैं.
नताशा ने इस पोस्ट में अपने फोटो के साथ लिखा- अभी आपको शायद इस बारे में पता ना चले, लेकिन बाद में आप समझें. John 13:7
मॉडल नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जुलाई में अपने तलाक की घोषणा की थी.
तलाक के इस ऐलान के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गईं थीं.
नताशा और हार्दिक ने 31 मई 2020 को शादी की और उसी साल 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य का दुनिया में स्वागत किया.