'कोई सड़क पर...', पंड्या की वाइफ ने किया म‍िस्ट्री पोस्ट, नताशा ने क्या कहा? 

25/5/2025 

Credit: Social Media 

भारतीय क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच अलगाव की खबरें सामने आई हैं. हालांकि, इसकी चर्चा केवल सोशल मीडिया पर है. 

इसी बीच हार्द‍िक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अलग-अलग इंस्टाग्राम पोस्ट किए.

हार्द‍िक पंड्या ने स्व‍िम‍िंग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, इसमें फैन्स उनके समर्थन में नजर आए. एक फैन ने लिखा कि इस खराब समय में भाई का सपोर्ट करना है. 

वहीं नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कीं. एक फोटो में वो बेटे अगस्त्य के साथ दिखीं, बैकग्राउंड में 'होली स्प्र‍िट वेलकम' सॉन्ग प्ले हो रहा है. 

वहीं एक फोटो में नताशा स्टेनकोविक ज‍िम में रनिंग और एक्सरसाइज करती हुई नजर आईं. 

अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने ड्राइविंग मैनुअल से जुड़ा साइनबोर्ड शेयर किया, पोस्ट में लिखा- कोई सड़कों पर उतरने वाला है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या के बीच कुछ खत्म हो गया है.  

इसकी वजह एक रेडिट (Reddit) पोस्ट बना, जिसमें सवाल‍िया अंदाज में दावा किया गया है कि नताशा और हार्दिक अलग हो गए हैं. 

इस पोस्ट में दावा किया गया था नताशा अपना पूरा नाम 'नताशा स्टेनकोविक पंड्या' ल‍िखती थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने नाम से 'पंड्या' सरनेम हटा लिया है. 

नताशा का जन्मदिन 4 मार्च को था और उस दिन हार्दिक पंड्या ने कोई पोस्ट नहीं किया. वहीं पोस्ट में यह भी दावा है कि नताशा ने अपनी और हार्दिक की सभी हालिया पोस्ट भी हटा दी हैं. 

नताशा और हार्द‍िक के वहीं पोस्ट सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं जिसमें उनके साथ अगस्त्य हैं. इसके अलावा नताशा आईपीएल 2024 में स्टैंड्स में या टीम के बारे में स्टोरी पोस्ट करते हुए नजर नहीं आईं. 

हालांकि क्रुणाल पंड्या (हार्द‍िक के भाई) और पंखुड़ी (क्रुणाल की वाइफ) अभी भी उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं, लेकिन दावा यह है कि दोनों के बीच कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है. 

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को शादी की और उसी साल 30 जुलाई को उनके बेटै अगस्त्य जन्म हुआ. 

इससे पहले मार्च 2024 में सर्बियाई मॉडल नताशा हार्द‍िक के 'खराब' आईपीएल प्रदर्शन को लेकर ऑनलाइन बुल‍िंग का शिकार हुई थीं.