दो भाई हार्दिक-क्रुणाल के साथ अजब संयोग, IPL फाइनल में हो सकती है टक्कर
By Aajtak
Getty, IPL, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ अब प्लेऑफ में एंट्री कर चुका है
प्लेऑफ में पहला क्वालिफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा.
जबकि एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच टक्कर होगी.
गुजरात की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में है, जबकि लखनऊ की कमान क्रुणाल पंड्या संभाल रहे हैं. दोनों सगे भाई हैं.
ऐसे में इस बार फाइनल में इन दोनों ही सगे भाइयों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है, इसका अजब संयोग भी बन रहा है
संयोग ये है कि गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अब तक 3 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की. लखनऊ-मुंबई का भी यही हाल है
इस तरह फाइनल में गुजरात और लखनऊ की टक्कर हो सकती है. हालांकि लखनऊ को क्वालिफायर-2 में चेन्नई को भी हराना होगा.
ये भी देखें
अंपायर से भिड़ गए कुलदीप यादव... हुई जमकर कहासुनी, VIDEO
सारा तेंदुलकर को हुआ किससे प्यार? पोस्ट में किया खुलासा, बोलीं- मेरा दिल...
'सपने में भी नहीं सोचा...', रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड, भावुक हुए हिटमैन
ये 'बुजुर्ग' खिलाड़ी कर रहा क्रिकेट के मैदान में वापसी, IPL में किसी ने खरीदा तक नहीं