25 July 2024
Getty, PTI, AP, Social Media
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए IPL 2024 अच्छा नहीं रहा था. उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान बनाया गया.
इसके बाद IPL में पंड्या जमकर ट्रोल हुए. उनका और टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पंड्या मैच विनर साबित हुए.
मगर अब BCCI ने टी20 में सूर्यकुमार यादव को परमानेंट कप्तान बना दिया है. इस पर श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर रसेल आर्नल्ड ने आजतक से बात करते हुए बड़ा दावा किया है.
रसेल ने कहा- पंड्या ने IPL में मुंबई के कप्तान के रूप में इज्जत नहीं कमाई. इस वजह से सूर्या उनसे आगे निकल गए. हालांकि दोनों शानदार खिलाड़ी हैं.
उन्होंने कहा- जिस तरह से IPL गया और पंड्या लोगों का सम्मान हासिल नहीं कर सके उससे शायद बीसीसीआई को अलग दिशा में देखने को मजबूर होना पड़ा.
रसेल ने कहा- सभी लोगों से मिलना-जुलना होता है. सभी को खुश और शांत रखना होता है, जिससे कि आप एक दिशा में बढ़ सकें. मैं यह नहीं कह रहा कि यह काम हार्दिक नहीं कर सकते थे.
बता दें कि पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर किया था, जिसमें भारतीय टीम ने 7 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था.