10 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने आखिरी बार जुलाई में श्रीलंका में टी20 सीरीज खेली थी.
फिलहाल, पंड्या घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने कुछ फोटोज शेयर किए, जिसमें वो एक्शन में नजर आ रहे हैं.
फोटोज में पंड्या प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. पंड्या को अब बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उतरना है, जिसकी तैयारी में जुट गए हैं.
भारत-बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. जिसकी तैयारी पंड्या ने अभी से शुरू कर दी है.
पंड्या इन तस्वीरों में रनिंग और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि पंड्या अपने परिवार के साथ गणेश पूजा में नजर नहीं आए.
भारत-बांग्लादेश के बीच पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें पंड्या को नहीं चुना गया. इसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.