28 NOV 2024
Credit: BCCI/JIO/Getty
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
हार्दिक इस टूर्नामेंट में बड़ौदा के लिए भाग ले रहे हैं, जिसके कप्तान उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या हैं.
हार्दिक ने अब तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले में धूम मचा दी. यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था.
हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल रहे.
इस पारी के दौरान हार्दिक ने तेज गेंदाबाज गुरजपनीत सिंह के एक ओवर में 29 रन बटोरे. हार्दिक ने उस ओवर में चार छक्के जड़े.
इसके अलावा गुरजपनीत के उस ओवर में हार्दिक ने एक चौका भी जड़ा और एक सिंगल लिया.
इससे पहले हार्दिक पंड्या ने गुजरात के खिलाफ 74 और उत्तराखंड के खिलाफ 41 रन बनाए.
हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है. वह अगले सीजन में भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे.
वहीं गुरजपनीत सिंह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे. गुरजपनीत को सीएसके ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा.