Hardik Pandya T20 Cover BCCI

पंड्या को टी20 रैंकिंग में बम्पर फायदा... लंबी छलांग के बाद टॉप-3 में पहुंचे

AT SVG latest 1

09 Oct 2024

Getty, AFP, AP, Social Media

Hardik Pandya no look upper cut 2

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ICC टी20 रैंकिंग में धमाल मचा दिया है. उन्हें रैंकिंग में बम्पर फायदा हुआ है.

Hardik Pandya no look upper cut

पंड्या ने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 4 पायदान की लंबी छलांग लगाई. इसके साथ ही वो रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Hardik Pandya no look upper cut 3

टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग के टॉप-10 में पंड्या अकेले भारतीय हैं. उनके बाद अक्षर पटेल हैं, जो 11वें नंबर पर काबिज हैं.

Hardik Pandya no look upper cut 4

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर टी20 मैच में पंड्या ने 16 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

Hardik Pandya no look upper cut 6

अपनी पारी में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके जमाते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी जीत दिलाई. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था.

Hardik Pandya no look upper cut 5

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 26 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था.

hardik pandya 93 1728026032 3471256415525808100 1009824958

आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पंड्या को 7 पायदान का फायदा हुआ है. वो यह लंबी छलांग लगाकर अब 60वें नंबर पर पहुंच गए हैं.