09 Oct 2024
Getty, AFP, AP, Social Media
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ICC टी20 रैंकिंग में धमाल मचा दिया है. उन्हें रैंकिंग में बम्पर फायदा हुआ है.
पंड्या ने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 4 पायदान की लंबी छलांग लगाई. इसके साथ ही वो रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग के टॉप-10 में पंड्या अकेले भारतीय हैं. उनके बाद अक्षर पटेल हैं, जो 11वें नंबर पर काबिज हैं.
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर टी20 मैच में पंड्या ने 16 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
अपनी पारी में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके जमाते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी जीत दिलाई. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था.
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 26 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था.
आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पंड्या को 7 पायदान का फायदा हुआ है. वो यह लंबी छलांग लगाकर अब 60वें नंबर पर पहुंच गए हैं.