24 July 2024
Getty, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय श्रीलंका दौरे पर हैं, मगर वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं.
उन्होंने हाल ही में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टानकोविच से तलाक लेने की पुष्टि की थी. यानी अब पंड्या और नताशा अलग हो गए हैं.
नताशा अब अपने घर सर्बिया लौट गई हैं, जहां से उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के साथ कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन फोटोज को देखने के बाद शायद पंड्या को अपने बेटे की याद सताने लगी. यही वजह है कि उन्होंने नताशा की पोस्ट पर 2 कमेंट कर दिए.
पंड्या ने शायद यह कमेंट अपने बेटे के लिए ही किए हैं. फोटोज में अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ किसी एनीमन पार्क में घूमते दिख रहे हैं.
नताशा की इस पोस्ट पर हार्दिक ने कमेंट किया. उन्होंने फोटोज पर प्यार लुटाते हुए रेड कलर के दिल वाली इमोजी को शेयर किया है.
पोस्ट पर कमेंट...
पंड्या-नताशा ने मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी. 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने. उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है.
पंड्या और नताशा ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.