Hardik Pandya Mantra on the ball

अब वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे या नहीं हार्दिक पंड्या... सामने आया बड़ा अपडेट

AT SVG latest 1

1 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

rohit1 5

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने शुरुआती सभी 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.

rohit5 1

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपना छठा मैच श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को मुंबई में खेलना है

hardik pandya match Miss

मगर इस मुकाबले में भी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का खेलना मुश्किल है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी.

Hardik Pandya Injured

पंड्या को बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी और वो मुड़ गया था. उनका लिगामेंट टियर हो गया था. पंड्या दो मुकाबले मिस कर चुके हैं.

Hardik Pandya Injured 2

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, पंड्या अब श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे. शायद लीग स्टेज का आखिरी मैच खेल सकें.

Hardik Pandya blue

भारत को यह आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. इसके बाद सेमीफाइनल की जंग शुरू होगी, जिसमें पंड्या की वापसी लगभग तय बताई जा रही है.

Hardik Pandya Injured 5 1

सूत्रों ने बताया- पंड्या की आखिरी लीग मैच से वापसी करने की संभावना है. ऐसी भी संभावना है कि वह सीधे सेमीफाइनल ही खेलें.