'कैसा लगा सरप्राइज...', हार्दिक पंड्या की Ex वाइफ नताशा ने एल्विश यादव संग बिखेरा जलवा, VIDEO

11 OCT 2024

Credit: SOCIAL MEDIA

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर हार्दिक के फैन्स को उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक का नया वीडियो देखकर झटका लगा है.

हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो में दोनों बीच के किनारे रोमांटिक अंदाज में वॉक करते नजर आ रहे हैं.

नताशा  ने वीडियो के कैप्शन में लिखा  "वाइबिंग ऑन अ होल न्यू लेवल."  इस पोस्ट पर एल्विश यादव ने कमेंट करते हुए लिखा- दोस्तों कैसा लगा सरप्राइज... इसके बाद तो कमेंट्स की बौछार हो गई.

नताशा के इस वीडियो पर फैन्स हार्दिक को टैग करके पूछ रहे कैसा लगा 'सरप्राइज', वहीं कुछ फैन्स ने ल‍िखा हार्द‍िक के बर्थडे के दिन ऐसा नहीं करना चाहिए था.

नताशा ने कुछ दिन पहले ही एक पंजाबी गाने का वीडियो भी रिलीज किया था. इस गाने को फैन्स खूब प्यार दे रहे हैं. अब अपने ही गाने पर नताशा ने एल्विश के साथ वीडियो शेयर किया है.

एल्विश यादव एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. एल्विश ने BIG BOSS OTT SEASON 2 का खिताब भी जीता था. जिसके बाद से उनकी पहचान बढ़ गई.

नताशा और हार्दिक ने 31 मई  2020 को शादी की और उसी साल 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य का दुन‍िया में स्वागत किया.  जुलाई 2024 में  दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर अलग होने की पुष्टि की थी. 

तलाक के इस ऐलान के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गईं थीं. वह हाल में मुंबई लौटी थीं.