23 July 2024
Getty, PTI, BCCI, AP, Social Media
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से कप्तानी छिन गई है. उनकी जगह टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को कमान सौंप दी गई है.
इस पर पूर्व भारतीय ओपनर रोबिन उथप्पा ने आजतक से कहा कि बतौर खिलाड़ी पंड्या से सहानुभूति है क्योंकि उन्होंने अभी वर्ल्ड कप जीता है.
रोबिन ने कहा- पंड्या वर्ल्ड कप विजेता टीम में योगदान देने वाले खिलाड़ी थे. गेंद और बल्ले दोनों से वह मुख्य योगदान देने वाले खिलाड़ी थे.
उन्होंने कहा- भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर काफी दुर्लभ है. इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए फैसला किया गया है. उनके वर्कलोड का ध्यान रखना होगा.
'जो भी प्रयोग करने हैं वे अभी कर सकते हैं. यह सही समय है यह देखने का कि कौन कप्तानी कर सकता है. भारतीय टीम में लीडरशिप का एक नया ग्रुप आया है.'
'अगर आप निजी तौर पर देखेंगे तो बुरा लगेगा. मैं इस पर हार्दिक के साथ हूं. लेकिन जब आप हार्दिक को कप्तानी नहीं देने के कारण सुनते हैं तो साफ मतलब निकलता है.'
अपनी बात रखते हुए आखिर में रोबिन उथप्पा ने कहा कि पंड्या को कप्तानी नहीं देना उनके हित में है. उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि पंड्या के हिसाब से यह सही हुआ है.