hardik Pandya PTI04 30 2024 000454A

पंड्या को बड़ा नुकसान, BCCI ने लगाया जुर्माना, लगेगा IPL में बैन? 

AT SVG latest 1

1 MAY 2024 

Credit: PTI

lucknow PTI04 30 2024 000329A

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंड‍ियंस (MI) के बीच 30 अप्रैल को आईपीएल 2024 का मैच हुआ. 

stoinis PTI04 30 2024 000431A

लखनऊ के इकाना स्टेड‍ियम में हुए इस मैच में LSG ने 4 विकेट से 4 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की. 

hardik rohit PTI04 30 2024 000170A

वहीं इस मैच में स्लोओवर रेट रखने के बाद हार्दिक पंड्या पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया. 

हार्द‍िक इस आईपीएल में दूसरी बार स्लोओवर रेट के दोषी पाए गए हैं. 

इससे पहले उन पर पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ मुल्लांपुर में हुए मैच में पहली बार दोषी पाए जाने के बाद 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा था. 

BCCI ने जो प्रेस र‍िलीज जारी की है, उसमें कहा गया कि आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था. 

इसी वजह से 30 अप्रैल को हुए मैच के फलस्वरूप पंड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. 

वहीं अन्य खिलाड़‍ियों को 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया. 

आईपीएल में अगर कोई पहली बार स्लोओवर रेट का दोषी पाया जाता है, तो उस कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. 

दूसरी बार कप्तान पर 24 लाख रुपए और टीम के सदस्यों पर ₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, उसके तहत जुर्माना लगता है. तीसरी बार कप्तान पर एक मैच का बैन लगाया जाता है. 

अगर अब हार्द‍िक स्लोओवर रेट र‍िपीट करते हैं तो उन पर आईपीएल में एक मैच का बैन लग सकता है.