17 March 2023
By: Aajtak Sports
गेंदबाजी से रोका तो हार्दिक पंड्या को आया गुस्सा, बल्लेबाज पर भड़के, VIDEO
Social Media and Getty
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया.
Social Media and Getty
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन बना ही सकी.
Social Media and Getty
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने कप्तानी संभाली और शानदार गेंदबाजी भी की
Social Media and Getty
पंड्या ने 29 रन देकर एक विकेट लिया, लेकिन गेंदबाजी के दौरान वो अपना आपा खो बैठे थे
Social Media and Getty
यह वाकया उस वक्त हुआ, जब मिचेल मार्श क्रीज पर थे और पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे
Social Media and Getty
पंड्या बॉलिंग के लिए रनअप ले चुके थे और बॉल डालने ही वाले थे कि मार्श ने उन्हें रोक दिया
Social Media and Getty
मार्श ने साइड स्क्रीन की समस्या को लेकर रोका था, पर पंड्या इतने भड़क गए कि बहस हो गई
Social Media and Getty
पंड्या अंपायर से बहस करने लगे. इस दौरान मार्श मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है
ये भी देखें
बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, बेटे अंगद का उड़ाया था मजाक
फुटबॉल मैच में बवाल... स्टार खिलाड़ी ने किया रेफरी पर हमला, VIDEO
IPL: राजस्थान के खराब प्रदर्शन पर भड़के गावस्कर, हेड कोच द्रविड़ को भी 'लपेटा'
कोहली का जलवा जारी... T20 में बनाया एक और रिकॉर्ड, बाबर पीछे छूटे