19 July 2025
Credit: instagram/jasminwalia
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का जुलाई 2024 में सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो गया था.
Credit: instagram/hardikpandya93
नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तलाक की घोषणा की थी. दोनों ने अपने बेटे अगस्त्य की को-पेरेंटिंग करने का फैसला किया था.
Credit: instagram/hardikpandya93
तलाक के बाद हार्दिक पंड्या की ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया संग डेटिंग की खबरें मीडिया में आईं. हालांकि दोनों ने सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार नहीं किया था.
Credit: instagram/jasminwalia
अब खबर ये है कि हार्दिक पंड्या और जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. ऐसे में ये चर्चा शुरू हो गई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
Credit: instagram/jasminwalia
पिछले साल अगस्त में हार्दिक और जैस्मिन ग्रीस में एक ही लोकेशन पर दिखे थे. हालांकि दोनों ने साथ में फोटो या वीडियो शेयर नहीं किए थे. लेकिन अटकलों का बाजार गर्म हो गया था.
Credit: instagram/jasminwalia
हार्दिक पंड्या का वीडियो
Credit: instagram/hardikpandya93
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान जैस्मिन लाइमलाइलाइट में आई थीं. तब भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान वो भारतीय टीम को चीयर करती दिखी थीं.
Credit: instagram/jasminwalia
भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया का जन्म इंग्लैंड के एसेक्स में हुआ थी. वह ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो 'द ओनली वे इज एसेक्स' के जरिए फेमस हुईं.
Credit: instagram/jasminwalia
इसके बाद उन्होंने संगीत में अपनी पहचान बनाई और लोकप्रियता हासिल की. साल 2017 में जैक नाइट के साथ उनका 'बॉम डिग्गी' गाना काफी लोकप्रिय हुआ था.
Credit: instagram/jasminwalia