18 करोड़ लायक नहीं हैं हार्दिक पंड्या... ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने IPL से पहले क्या कह दिया?

03 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

IPL 2025 सीजन को लेकर BCCI ने रिटेंशन पॉलिसी जारी कर दी. जिसके तहत 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को रिटेन खिलाड़ियों के नाम जारी करने हैं.

इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रोल किया. उन्होंने कहा कि मुंबई हार्दिक को 18 करोड़ में रिटेन नहीं करेगी.

मूडी का मानना है कि हार्दिक 18 करोड़ लायक नहीं हैं. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा- मैं बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 18 करोड़ की कैटेगरी में रखना चाहूंगा.

मूडी ने कहा- जबकि पंड्या को 14 करोड़ मिल सकते हैं, ये बात उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर निर्भर करेगी. आप एनालिसिस करते हैं तो क्या वह 18 करोड़ के लायक हैं? 

मूडी ने कहा- अगर आपको 18 करोड़ रुपये पाने हैं तो रियल मैच विनर बनकर सामने आना होगा और ऐसा लगातार अंतराल पर करना होगा. टीम को जिताना होगा.

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 सीजन में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था. तभी से फैन्स हार्दिक को मैदान पर बूइंग करते थे.