पाकिस्तानी LIVE शो में गरजे हरभजन... बोले- भारतीय टीम को नहीं भेजेंगे

14 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अगले साल अपनी मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में तन्मयता के साथ जुटा हुआ है.

मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे.

इस बयान के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया में भी घमासान मचा है. इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी LIVE शो में खरी-खरी सुना दी.

भज्जी ने कुछ महीने पहले यह बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. भज्जी इस शो में गुस्से में गरजते हुए दिखे.

वीडियो में चैनल के एंकर ने कहा कि दुनिया की बड़ी टीमें अभी खेलकर गई हैं तो क्‍या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने भी नहीं आएगी.

वीडियो में भज्जी कहते दिख रहे हैं- यदि हमारे खिलाड़ी पाकिस्‍तान में सुरक्षित नहीं है तो हम टीम वहां नहीं भेंजेंगे. यदि आप खेलना चाहते हैं तो खेलो, यदि नहीं तो मत खेलो.

भज्जी ने कहा- भारतीय क्रिकेट पाकिस्‍तान के बिना भी सर्वाइव कर सकती है. यदि आप लोग भारतीय क्रिकेट के बिना सर्वाइव कर सकते हैं तो करो.

वीडियो...