26 March 2023
By: Aajtak Sports
IPL में भज्जी ने श्रीसंत को जड़ा था थप्पड़, अब एक साथ ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे
Getty and Social Media
कार एक्सीडेंट के बाद भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय आराम कर रहे हैं.
Getty and Social Media
इसी दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना और एस श्रीसंत उनसे मिलने पहुंचे.
Getty and Social Media
रैना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें ये तीनों ऋषभ पंत के साथ बैठ दिखाई दे रहे हैं.
Getty and Social Media
रैना ने लिखा- भाईचारा ही सब कुछ है. परिवार वह है जहां हमारा दिल है. हम हमेशा आपके (पंत) साथ हैं.
Getty and Social Media
दूसरी ओर भज्जी और श्रीसंत को साथ देखकर फैन्स भी हैरान हुए, क्योंकि दोनों 15 साल पहले IPL में लड़ चुके हैं.
Getty and Social Media
IPL 2008 सीजन में हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. हालांकि बाद में भज्जी ने माफी मांग ली थी
Getty and Social Media
हाल ही में युवराज सिंह भी पंत से मिले थे. उन्होंने लिखा था- यह चैम्पियन फिर से उठने जा रहा है.
Getty and Social Media
बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रूढ़की जाते हुए पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था
Getty and Social Media
पंत के पैर और कुछ जगहों पर सर्जरी हुई, जिसके कारण वो कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हैं
ये भी देखें
शुभमन गिल ने डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 3 साल से ज्यादा...
'वो ऑक्शन को कंट्रोल नहीं करते...', कप्तान धोनी के सपोर्ट में उतरे सुरेश रैना
पृथ्वी शॉ इस 'मिस्ट्री गर्ल' संग आए नजर... जानिए कौन है ये, VIDEO
IPL: राजस्थान के खराब प्रदर्शन पर भड़के गावस्कर, हेड कोच द्रविड़ को भी 'लपेटा'