14 Jan 2025
विराट कोहली और रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इन दोनों के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भज्जी ने स्पोर्ट्स तक से कहा- रोहित-कोहली इस पीढ़ी के महान खिलाड़ी हैं. लेकिन एक खिलाड़ी अपना भविष्य तय नहीं करता. आप रन नहीं बनाते हैं तो लोग गलत कहने लगते हैं.
'ऐसे में आप रन बनाकर उन सभी को गलत साबित कर सकते हो. यही एक तरीका है. अगर वो खेलना चाहते हैं और कमबैक करना चाहते हैं तो उन्हें ढेर सारे रन बनाने होंगे.'
भज्जी ने कहा- सबकुछ खिलाड़ी पर निर्भर करता है. अगर वो सोचता है कि वो खेलने के लिए पूरी तरह फिट है वो खेल सकता है. मैं सिर्फ यहां रोहित और विराट की ही बात नहीं कर रहा.
उन्होंने कहा- सबकुछ आपकी सोच पर निर्भर करता है. जब सेलेक्शन की बात आती है तो सिर्फ सेलेक्टर्स ही फैसला ले सकते हैं कि उन्हें किस खिलाड़ी को कितना समय देना है.
हाल ही में BCCI की स्पेशल मीटिंग में रोहित-कोहली को लेकर चर्चा हुई. इस पर भज्जी ने कहा- क्रिकेटर्स का भविष्य सेलेक्टर्स पर निर्भर करता है.
'अगर खिलाड़ियों को अपनी जगह बचानी है तो कमाल दिखाना होगा. टीम बड़े खिलाड़ियों से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. ऐसे में दोनों को स्कोरबोर्ड पर रन बनाने होंगे.'
हरभजन ने आगे कहा- रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से पहले खेलने से मना कर दिया था. वहीं विराट कोहली पर भी सेलेक्टर्स की नजर है.