14 July 2024
Credit: Fancode/WCL/X
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट जीत लिया.
एजबेस्टन में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस ने पाकिस्तान चैम्पियंस को 5 विकेट से पराजित किया.
पाकिस्तान पर जीत के बाद हरभजन सिंह भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखें नम हो गईं.
हरभजन इरफान पठान से गले भी मिले. फिर भारतीय खिलाड़ियों ने इस जीत का जमकर जश्न मनाया.
बता दें कि इरफान पठान ने ही आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई.
मुकाबले में पाकिस्तान चैम्पियंस ने छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. अनुरीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए.
जवाब में इंडिया चैम्पियंस ने पांच गेंद बाकी रहते 157 रनों का टारगेट हासिल कर लिया.
अंबति रायडू ने 30 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं गुरकीत सिंह मान ने 34 और यूसुफ पठान ने 30 रनों का अहम योगदान दिया.