21 July 2025
Credit: AFP
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2008 में हुए थप्पड़ कांड को लेकर खुलकर बात की. तब मैच के बाद हरभजन ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था.
Credit: AFP
ये घटना मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2008 के 10वें मुकाबले के बाद हुई थी. हरभजन तक मुंबई और श्रीसंत पंजाब की टीम का हिस्सा थे.
Credit: IPL/BCCI
इस घटना के चलते हरभजन को पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बैन कर दिया गया था. अब हरभजन ने रविचंद्रन अश्विन को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे चाहते हैं कि वो पल उनकी जिंदगी से मिट जाए.
Credit: Instagram/rashwin99
हरभजन ने कहा, 'अगर मुझे अपनी जिंदगी की कोई एक चीज बदलनी हो, तो वो श्रीसंत वाली घटना होगी. वो मेरी गलती थी और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैंने 200 बार माफी मांगी. आज भी जब कभी ये बात निकलती है, तो माफी मांग लेता हूं. मुझे बहुत बुरा लगता है.'
Credit: AFP
हरभजन ये भी बताया कि जब वो काफी साल बाद श्रीसंत की बेटी से मिले, तो वो उनसे काफी नाराज थीं. श्रीसंत की बेटी की बातें सुनकर भज्जी रोने लगे थे.
Credit: AFP
भज्जी ने कहा, 'जब मैं उनकी बेटी से मिला और उससे बड़े प्यार से बात कर रहा था, तो उसने कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती. आपने मेरे पापा को मारा है. मेरा दिल टूट गया और मैं रोने लगा. इतने सालों बाद भी मुझे वो बात सबसे ज्यादा चुभती है.'
Credit: AFP
हरभजन ने आगे कहा, 'मैं खुद से पूछ रहा था कि मैंने उस पर क्या प्रभाव छोड़ा है. वह मेरे बारे में बुरा सोच रही होगी. वह मुझे उसी आदमी के रूप में देखती है जिसने उसके पिता को थप्पड़ मारा था. मुझे बहुत बुरा लगा. मैं आज भी उनकी बेटी से माफी मांगता हूं कि मैं कुछ नहीं कर सका.'
Credit: AFP
हरभजन और श्रीसंत उस विवाद को पीछे छोड़ चुके हैं. दोनों ने भारत के लिए साथ में क्रिकेट खेला. दोनों 2011 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का भी हिस्सा बने.
Credit: Getty Images
रिटायरमेंट के बाद भज्जी और श्रीसंत लीजेंड्स लीग में साथ खेल चुके हैं. साथ में दोनों कमेंट्री करते भी नजर आ चुके हैं.
Credit: Reuters