43 साल के हुए 'टर्बनेटर', युवराज ने शेयर किया 'सीक्रेट' VIDEO 

Aajtak.in/Sports

3 July 2023

Credit: Getty, I Social Media

पूर्व भारतीय स्प‍िनर हरभजन सिंह 43 साल के हो गए हैं. इस मौके पर BCCI ने एक ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.

वहीं भज्जी के टीम इंडिया में बेस्ट फ्रेंड रहे युवराज सिंह ने उनका एक पुराना थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में हरभजन सिंह और युवराज सिंह भांगड़ा करते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो में युवराज ने हरभजन सिंह के साथ खेले गए मैच के कई फोटो भी शेयर किए हैं. 

1 मिनट 1 सेकंड के इस वीडियो में दोनों के रिटायरमेंट के बाद के भी कई फोटो इस वीडियो में देखे जा सकते हैं.

हरभजन सिंह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. 

हरभजन ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में कुल 367 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इनमें 711 विकेट झटके और 3569 रन बनाए हैं. 

टेस्ट में उन्होंने 417, ODI  में 269 और टी-20 में 25 विकेट लिए, इसके अलावा आईपीएल में भी उनके नाम 150 विकेट हैं. 

भज्जी 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के भी अहम हिस्सा थे.

वर्तमान में हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य सभा सांसद भी हैं.