ईशान किशन ODI में बना चुके ये महारिकॉर्ड, गेल-सहवाग सब पीछे

18 July 2025

Credit: AP Photo

स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 18 जुलाई (शुक्रवार) को 27 साल के हो गए.

Credit: AP Photo

ईशान किशन टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे हैं. वो काउंटी और घरेलू क्रिकेट के जरिए वापसी की कोशिश में जुटे हैं.

Credit: Getty Images

ईशान किशन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

Credit: AFP/Getty Images

ईशान ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 78 के एवरेज से इतने ही रन बनाए हैं.

Credit: Getty Images

वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 42.40 की औसत से 933 रन दर्ज हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 25.67 की औसत से 796 रन स्कोर किए.

Credit: AP Photo

ईशान किशन अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में एक बड़ा रिकॉर्ड बना चुके हैं. ये रिकॉर्ड है वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का.

Credit: AP Photo

ईशान किशन ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में सिर्फ 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था.

Credit: AP Photo

ईशान किशन ने उस मैच में 131 गेंदों पर 210 रन बनाए थे, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.

Credit: AP Photo

ओडीआई क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने के मामले में ईशान किशान के बाद ग्लेन मैक्सवेल (128 गेंद), पथुम निसंका (136 गेंद), क्रिस गेल (138 गेंद) और वीरेंद्र सहवाग (140 गेंद) का नंबर आता है.

Credit: Getty Images

ईशान किशन ऐसे पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने ओडीआई में अपने पहले ही शतक को दोहरे शतक में कन्वर्ट किया.

Credit: AP Photo