Aajtak.in/Sports
महेंद्र सिंह धोनी आज (7 जुलाई 2023) 42 साल के हो गए हैं. उनको बर्थडे विश करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.
धोनी को उनके खास दोस्त सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी विश किया. BCCI ने तो एक वीडियो शेयर किया.
रैना ने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा, मेरे बड़े भाई धोनी को को जन्मदिन की शुभकामनाएं. पिच शेयर करने से लेकर जो ड्रीम हमने शेयर किए हैं, वे अटूट है.
रैना ने आगे लिखा, एक लीडर और दोस्त के रूप में आप मेरे मार्गदर्शक रहे हैं. रैना ने अपने पोस्ट में धोनी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
वहीं CSK को आईपीएल जिताने में अहम निभाने वाले रवींद्र जडेजा ने भी धोनी को भी विश किया किया.
जडेजा ने अपने पोस्ट में लिखा, 2009 से लेकर आज तक हमारा साथ है, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं माही भाई. जल्द मिलते हैं येलो में...
वहीं हार्दिक पंड्या ने भी इंस्टाग्राम पर धोनी के लिए एक बर्थडे पोस्ट लिखा और जन्मदिन की बधाई दी.
धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं.
वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त दावेदार हैं.
माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए.
वहीं उन्होंने 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.