26 June 2024
Credit: ICC, Getty, AP
अफगानिस्तान ने 25 जून को सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों (DLS मेथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
सेमीफाइनल में अब 27 जून को अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से तो भारत दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगा.
बांग्लादेश संग हुए मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुलबदिन नायब अचानक गिर गए. जिस पर खूब सवाल उठे.
ऐसा कहा गया कि वह जानबूझकर गिरे. इस पर तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स और कमेंटेटेर्स ने भी सवाल खड़े किए, कई ने तो नायब का मजाक भी उड़ाया.
वहीं भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने भी एक ट्वीट किया और लिखा- गुलबदिन नायब को रेड कार्ड. अब इसी ट्वीट पर नायब ने जवाब दिया है.
नायब ने हंसने वाली इमोजी बनाकर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- कभी ख़ुशी कभी ग़म में होता है 🤣🤣 हैमस्ट्रिंग 🤣
दरअसल, नायब ने अफगानी पारी के 12वें ओवर में की चौथी गेंद के बाद मैदान में गिर पड़े थे.यह देख अफगानी कप्तान राशिद खान भी हैरान रह गए थे.
जब गुलबदिन नायब गिरे तो इस समय अफगानी टीम बांग्लादेश से DLS मेथड से 2 रन से आगे थी. उसी समय बारिश भी होने लगी.
यह देख विकेट पर मौजूद बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास भी हंसने लगे और उन्होंने नईब की एक्टिंग की.
वहीं मैच के बाद अफगानी कप्तानी राशिद खान ने मुस्कराते हुए कहा, 'गुलबदिन नायब को कुछ ऐंठन है, उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे'.