25 June 2024
Credit: ICC, Getty, AP
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 25 जून को सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों (DLS मेथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में हुए इस मैच मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
अब सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से और भारत की टक्कर इंग्लैंड की टीम से होगी.
बारिश के कारण बाधित रहे इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख खुद अफगानी कप्तान राशिद खान भी हैरान रह गए.
दरअसल, राशिद खान जब मैच का 12वां ओवर फेंक रहे थे तो उस समय बारिश होने ही वाली थी. तभी गुलबदीन अचानक गिर गए.
इस ओवर की चौथी गेंद के बाद गुलबदीन नायब गिर गए और इस समय अफगानी टीम बांग्लादेश से DLS मैथड से 2 रन से आगे थी.
दरअसल, मैदान से बाहर खड़े अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने इशारा किया मैच में देरी करें, इसके बाद ही गुलबदीन नायब गिर पड़े.
चूंकि, ऐसे में बारिश के कारण मैच रद्द होता तो अफगानिस्तान की टीम 2 रन से जीत जाती.
यह देख विकेट पर मौजूद बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास भी हंसने लगे और उन्होंने नायब की एक्टिंग की.
बाद में गुलबदीन अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक और अन्य के साथ मैदान से बाहर गए. हालांकि, जब अफगानिस्तान की टीम जीती तो गुलबदीन भागते हुए नजर आए.
वहीं मैच के बाद अफगानी कप्तानी राशिद खान ने कहा, 'गुलबदीन को कुछ ऐंठन है, उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे'. उन्होंने यह जवाब मुस्कराते हुए दिया.