गुलबद‍िन के 'नाटक' पर मिलती अफगान‍िस्तान को सजा, जानें ICC के न‍ियम 

25 June 2024

Credit: ICC, Getty, AP

अफगान‍िस्तान क्रिकेट टीम ने 25 जून को सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों (DLS मेथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 

किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

अब सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा, वहीं भारत दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगा. 

बार‍िश के कारण बाध‍ित रहे इस मैच में अफगान‍िस्तान के ख‍िलाड़ी गुलबद‍िन नायब अचानक गिर गए. ज‍िस पर खूब सवाल उठे. 

ऐसा कहा गया कि वह जानबूझकर गिरे. इस पर तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स और कमेंटेटेर्स ने भी सवाल खड़े किए, कई ने तो नायब का मजाक भी उड़ाया. 

जब नायब ने ऐसा किया तो 12 ओवर फेंक रहे अफगानी कप्तान राश‍िद खान भी हैरान रह गए. ओवर की चौथी गेंद के बाद यह वाकया हुआ. 

जब गुलबद‍िन नायब गिरे तो इस समय अफगानी टीम बांग्लादेश से DLS मैथड से 2 रन से आगे थी. उसी समय बार‍िश भी होने लगी. 

दरअसल, अफगान‍िस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने इशारा किया मैच में देरी करें, इसके बाद ही नायब गिर पड़े. 

यह देख विकेट पर मौजूद बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास भी हंसने लगे और उन्होंने नायब की एक्ट‍िंग की.  

बाद में नईब अफगानी ख‍िलाड़ी नवीन उल हक और अन्य के साथ मैदान से बाहर गए. हालांकि, जब अफगान‍िस्तान की टीम जीती तो नायब भागते हुए नजर आए. 

वहीं मैच के बाद अफगानी कप्तानी राशिद खान ने मुस्कराते हुए कहा, 'गुलबद‍िन नायब को कुछ ऐंठन है, उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे'. 

वैसे ICC के नियमानुसार बल्लेबाजी या गेंदबाजी पक्ष द्वारा समय की बर्बादी दंडनीय अपराध है. अंत में इसका परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली. 

आईसीसी के नियमानुसार ऐसे में स्लोओवर रेट के तहत सजा दी जाती है. वहीं टी20 या वनडे मैच के दौरान देरी करने वाली टीम का एक फील्डर अंत‍िम ओवर के दौरान 30 यार्ड के सर्किल के अंदर भी आ जाता है.