Hardik Krunal3

हार्दिक-क्रुणाल के लिए बुरी खबर... अब IPL फाइनल में नहीं भिड़ेंगे दोनों भाई

हार्दिक-क्रुणाल के लिए बुरी खबर... अब IPL फाइनल में नहीं भिड़ेंगे दोनों भाई

AT SVG latest 1

Aajtak.in

24 May 2023

Getty, IPL and Social Media

MS Dhoni and Hardik Pandya 1 1

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से करारी शिकस्त दी.

hardik pandya and krunal pandya 2023 1

गुजरात की इस हार के साथ ही टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या के लिए एक बुरी खबर सामने आई

hardik pandya vs krunal pandya Cover 1

दरअसल, क्वालिफायर-1 से पहले उम्मीद थी कि इस बार IPL फाइनल में बतौर कप्तान हार्दिक और क्रुणाल की टक्कर हो सकती है

Hardik Pandya Wife Natasa2

मगर अब ऐसा नामुमकिन हो गया है. क्वालिफायर-1 हारने के बाद अब हार्दिक की टीम गुजरात को अब क्वालिफायर-2 खेलना होगा

Krunal Pandya vs Rohit Sharma Toss

जबकि एलिमिनेटर मैच में क्रुणाल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से बुधवार (24 मई) को होगी.

Hardik GT

यदि लखनऊ एलिमिनेटर जीतती है, तो क्वालिफायर-2 में गुजरात से टक्कर होगी. ऐसे में फाइनल में दोनों में से कोई एक टीम पहुंचेगी

Hardik Pandya vs Krunal Pandya

इस तरह दोनों भाई हार्दिक और क्रुणाल के बीच क्वालिफायर-2 में तो टक्कर की उम्मीद है, लेकिन फाइनल में कोई एक ही पहुंच सकेगा.

Hardik Pandya vs Krunal Pandya

यदि एलिमिनेटर में लखनऊ और क्वालिफायर-2 में गुजरात की टीम हारती है, तो फिर फाइनल में दोनों भाई नहीं पहुंच सकेंगे.