14 April 2023 By: Aajtak Sports

GT vs PBKS: IPL क्रिकेट एक्सचेंज में छाए शॉर्ट और मोहित, राहुल-ऋषि बने विलेन

Getty, IPL and Social Media

आजतक क्रिकेट एक्सचेंज एक नए तरीके से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को उनकी नीलामी की कीमत के आधार पर ट्रैक करता है.

Getty, IPL and Social Media

गुरुवार को डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स ने शानदार मैच खेला, जिसमें पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया.

Getty, IPL and Social Media

प्लेयर ऑफ द मैच तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को चुना, जिन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन देकर 2 अहम विकेट लिए

Getty, IPL and Social Media

मगर क्रिकेट एक्सचेंज में पंजाब टीम के मैथ्यू शॉर्ट का जलवा रहा. इसमें गुजरात के मोहित और ऋद्धिमान साहा भी फायेद में रहे

Getty, IPL and Social Media

इसमें पंजाब टीम के तीन प्लेयर राहुल चाहर, ऋषि धवन और कप्तान शिखर धवन सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले प्लेयर बने हैं

Getty, IPL and Social Media

शुभमन गिल ने 67 रनों की धांसू पारी जरूर खेली, पर 8 करोड़ कीमत होने के कारण उनके शेयर में ज्यादा फायदा नहीं दिखा

Getty, IPL and Social Media

पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन की कीमत 8.25 करोड़ है और वह मैच में 8 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही बना सके

Getty, IPL and Social Media

सैम करन 18.50 करोड़ के साथ आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर हैं. मगर उन्होंने 22 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया है