10 JUL 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से शुरू हुआ.
Credit: Getty
'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स में सचिन तेंदुलकर ने मुकाबले की शुरुआत में घंटी बजाई.
Credit: X/ Lord's Cricket Ground
वहीं सचिन तेंदुलकर इस दौरान लॉर्ड्स में अपने पोट्रेट (फोटो) को देखकर भावुक हो गए.
Credit: X/ Sachin Tendulkar
'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट लिखा.
Credit: X/ Sachin Tendulkar
पहले पोस्ट देखें
Credit: X/ Sachin Tendulkar
अब वीडियो देखें
Credit: Social media
सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं पहली बार 1988 में लॉर्ड्स तब आया, जब टीनेजर था. फिर 1989 में 'स्टार क्रिकेट क्लब' की टीम के साथ वहां दोबारा गया.
Credit: X/ Sachin Tendulkar
मुझे याद है, मैं पवेलियन के पास खड़ा होकर वहां की ऐतिहासिक हवा को महसूस कर रहा था और चुपचाप बड़े सपने देख रहा था.
Credit: X/ Sachin Tendulkar
आज उसी जगह मेरी तस्वीर (पोर्ट्रेट) का अनावरण हुआ है – ये पल शब्दों में बयान करना मुश्किल है.
Credit: X/ Sachin Tendulkar
जिंदगी सच में एक पूरा सर्किल बनकर वापस यहीं आ गई है. मैं बहुत आभारी हूं और दिल में ढेरों खूबसूरत यादें हैं.
Credit: X/ Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में खेलते हुए 5 टेस्ट मैचों में 37 हाइएस्ट स्कोर के साथ 195 रन बनाए थे.
Credit: Getty
वहीं वनडे मैचों में उनके नाम यहां 3 मैचों में 45 रन हैं, जहां 30 का स्कोर हाइएस्ट रहा.
Credit: Getty
5 जुलाई 2014 को जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आखिरी बार लॉर्ड्स मैदान पर बल्लेबाजी (44 रन) करने उतरे. यह एमसीसी और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच एक ऐतिहासिक मैच था.
Credit: X/ Lord's Cricket Ground
VIDEO
Credit: X/ Lord's Cricket Ground