Yusuf Pathan

40 साल के भारतीय क्रिकेटर ने बरपाया कहर, फिर भी हारी गंभीर की टीम

AT SVG latest 1

20 अगस्त 2023

फोटो: Getty/social media

usa t10 league

यूएस मास्टर्स टी10 लीग में न्यू जर्सी ट्राइटन और मोरिसविले यूनिटी के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया.

Harbhajan singh gautam gambhir usa t10

10-10 ओवर के इस मुकाबले में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली न्यू जर्सी को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

yusuf pathan srisant usa 10

मैच में न्यू जर्सी की ओर से 40 साल के पूर्व भारतीय दिग्गज यूसुफ पठान ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया.

Yusuf Pathan independence day 1

हालांकि पठान अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पहले बैटिंग करते हुए न्यू जर्सी ने 3 विकेट पर 95 रन बनाए.

Yusuf Pathan USA T10 League

पठान ने 21 गेंदों पर 41 रनों की कहर बरपाती बल्लेबाजी की. इस दौरान 3 छक्के और 2 शानदार चौके भी जमाए.

Obus Pienaar usa t10

जवाब में मोरिसविले टीम ने 9.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. ओबस पियनार ने 17 गेंद पर 33 रन बनाए.

Chris Gayle usa t10

क्रिस गेल ने भी 17 रन बनाए. यूसुफ पठान ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 2 विकेट अपने नाम किए.