यूएस मास्टर्स टी10 लीग में न्यू जर्सी ट्राइटन और मोरिसविले यूनिटी के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया.
10-10 ओवर के इस मुकाबले में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली न्यू जर्सी को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
मैच में न्यू जर्सी की ओर से 40 साल के पूर्व भारतीय दिग्गज यूसुफ पठान ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
हालांकि पठान अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पहले बैटिंग करते हुए न्यू जर्सी ने 3 विकेट पर 95 रन बनाए.
पठान ने 21 गेंदों पर 41 रनों की कहर बरपाती बल्लेबाजी की. इस दौरान 3 छक्के और 2 शानदार चौके भी जमाए.
जवाब में मोरिसविले टीम ने 9.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. ओबस पियनार ने 17 गेंद पर 33 रन बनाए.
क्रिस गेल ने भी 17 रन बनाए. यूसुफ पठान ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 2 विकेट अपने नाम किए.