'ट्रक वाले से लड़े गौतम गंभीर, कॉलर पकड़ी...', गौती के गुस्से पर इस दिग्गज का खुलासा

16 Sep 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

वर्ल्ड कप चैम्पियन और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को कितनी जल्दी गुस्सा आता है, यह तो फैन्स ने IPL समेत कई जगहों पर देखा है.

मगर भारतीय टीम के कोच गंभीर ट्रक ड्राइवर से भी भिड़ सकते हैं, यह बात शायद ही किसी को पता होगी. पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इसका खुलासा किया.

आकाश ने कहा कि दिल्ली के लिए खेलने के दौरान गंभीर ने उन्हें बताया था कि वो ट्रक ड्राइवर से तक लड़ जाते थे. वो उसका गिरेबान भी पकड़ लिया करते थे.

आकाश चोपड़ा ने एक यूट्यूब पोडकास्ट पर कहा- वो (गंभीर) हमेशा ही ऐसा रहा है. आप नहीं जानते की कब वो अपना आपा खो दे.

आकाश बोले- उसने हमें दिल्ली में बताया था कि एक बार वो ट्रक ड्राइवर से भिड़ गया था. गाड़ी से उतरकर ट्रक पर चढ़कर गिरेबान पकड़ ली थी.

'क्योंकि वो (ट्रक ड्राइवर) ओवरटेक करके जा रहा था और गाली दी थी. मैंने उससे कहा कि क्या कर रहा है गौती? वो ट्रक ड्राइवर है और तू इत्ता सा है.'