'इतना आगे नहीं...', हेड कोच बनने की अटकलों के बीच गौतम गंभीर का बयान VIRAL

22 June 2024

Credit: Getty/PTI/BCCI

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर का नाम हेड कोच की रेस में सबसे आगे है. बीसीसीआई ने गंभीर की सारी शर्तें मान ली हैं और बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब जीता था. यदि गंभीर कोच बनते हैं तो उन्हें मेंटरशिप छोड़नी होगी.

हालांकि गौतम गंभीर से जब हेड कोच बनने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सधा हुआ जवाब दिया.

गंभीर ने कोलकाता में आयोजित एक इवेंट में कहा, 'मैं इतना आगे नहीं देखता हूं. आप मुझसे सभी मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं. अभी जवाब देना मुश्किल है.'

गंभीर ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मैं अभी खुश हूं, अभी एक शानदार यात्रा खत्म हुई है और इसका लुत्फ उठा रहा हूं. मैं अभी बहुत खुश हूं.'

गंभीर कहते हैं, 'मैं हमेशा एक बात कहता हूं कि आप इस टीमगेम में टीम से ऊपर नहीं हो सकते. यह वह टीम है जो सबसे अधिक मायने रखती है. 11 लोगों या ड्रेसिंग रूम में सभी को एक जैसी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. आप भेदभाव नहीं कर सकते.'

गंभीर ने बताया, 'एक चीज जो मैं निश्चित रूप से बदलना चाहूंगा वह है व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो नई गेंदों का उपयोग. यह फिंगर स्पिनर्स के लिए बहुत अनुचित है. इसीलिए वे अब सीमित ओवर में पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं. यह सही नहीं है.'

कई विशेषज्ञों का मानना है कि दो नई गेंदों के उपयोग से फिंगर स्पिनर्स को नुकसान होता है और तेज गेंदबाजों के लिए रिवर्स स्विंग की संभावना कम हो जाती है.