अपनी बेबाक कमेंट्री और बेलौस अंदाज के लिए मशहूर गौतम गंभीर का पोस्ट वायरल है.
इसमें उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान के प्रति अपनी बॉन्डिंग को लेकर कई बातें शेयर की हैं. गंभीर इस फोटो में किंग खान शाहरुख खान के साथ दिख रहे हैं.
गौतम ने अपने पोस्ट में लिखा, 'वह सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी राजा हैं, जब भी हम मिलते हैं मैं बेपनाह प्यार और सम्मान के साथ वापस जाता हूं.'
पूर्व क्रिकेटर यही नहीं रुके और उन्होंने आगे लिखा कि आपसे (शाहरुख खान) सीखने के लिए बहुत कुछ है.
शाहरुख के मालिकाना हक वाली आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गौतम गंभीर कप्तान रह चुके हैं.
वहीं गंभीर की ही कप्तानी में KKR अब तक के आईपीएल इतिहास में केवल दो बार 2012 और 2014 में खिताब जीत सका है.
आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर लखनऊ टीम के मेंटर के रूप में जुड़े हुए थे. वह इस साल आईपीएल में विराट कोहली के साथ लड़ाई की वजह से काफी चर्चा में रहे थे.