'सेलेक्टर के पैर नहीं छुए, इसलिए...', गंभीर का सनसनीखेज खुलासा

21 May 2024 

Credit: PTI, Getty, AFP 

गौतम गंभीर की मेंटरश‍िप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. 

टीम इंड‍िया के स्टार बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह हमेशा अपनी राय खुलकर रखते हैं. 

गंभीर ने रव‍िचंद्रन अश्व‍िन के चैट शो  (Kutti Stories with Ash) में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. इसमें उन्होंने एज ग्रुप टूर्नामेंट में अपने स्ट्रगल को लेकर बातें की. 

गंभीर ने कहा- जब मैं 12 या 13 साल का था, तब मैंने अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए ट्रायल किया, लेकिन मेरा चयन नहीं हुआ क्योंकि मैंने सेलेक्टर के पैर नहीं छुए थे. 

इस शो में गंभीर ने कहा- तब से मैंने खुद से वादा किया कि मैं कभी किसी के पैर नहीं छुऊंगा और मैं खुद भी किसी को अपने पैर छूने नहीं देता. 

गंभीर ने कहा, 'मुझे याद है, अपने करियर में जब भी मैं सफल हुआ, चाहे वह अंडर-16, अंडर-19, रणजी ट्रॉफी में हो या यहां तक कि मेरे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत में, लोग कहते थे कि आप एक (संपन्न) परिवार से आते हैं, आपको क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है. 

गंभीर बोले तब मुझसे यह भी कहा गया कि आपके पास बहुत सारे (विकल्प) हैं, आप अपने पिता के बिजनेस में शामिल हो सकते हैं.

वहीं इस इंटरव्यू में गंभीर ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की. गंभीर ने शाहरुख को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ टीम माल‍िक भी बताया. 

गंभीर ने कहा कि यह बात वह इसलिए नहीं कह रहे हैं कि वह टीम में वापस आ गए हैं, बल्क‍ि इसल‍िए क्योंकि जब वह केकेआर की कमान भी संभाल रहे थे तब भी उनमें और शाहरुख में क्रिकेट को लेकर कभी 70 सेकंड से ज्यादा बात नहीं हुई.