वर्ल्ड कप में धोनी के छक्के पर गंभीर का बड़ा बयान, निकाली भड़ास
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty Images/ Twitter
24 अगस्त 23
भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा.
टीम इंडिया इससे पहले 1983 में कपिल देव की कप्तानी और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था.
2011 फाइनल में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ छक्का लगाकर मैच जिताया था. वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे.
फाइनल में गौतम गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी. जबकि युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.
मगर फैन्स अब भी धोनी के उस छक्के की बात ही करते हैं. इस पर गंभीर ने एक इंटरव्यू में अपनी भड़ास निकाली है.
गंभीर ने कहा- एक खिलाड़ी टूर्नामेंट नहीं जिता सकता. यदि ऐसा होता तो अब तक भारत ही सारे वर्ल्ड कप जीतता.
गंभीर बोले- मैंने 97 रन बनाए उसकी बात ना करो. पर युवराज सिंह, जहीर खान और मुनाफ पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था.
गंभीर बोले- सचिन तेंदुलकर ने भी वर्ल्ड कप में 3-4 शतक लगाए थे. कितने लोग हैं, जो इन सबके बारे में बात करते हैं.
गौतम गंभीर बोले- पर लोग अब भी उस एक छक्के की बात ही करते हैं. यह सब मीडिया और सोशल मीडिया के कारण है.
ये भी देखें
कौन हैं युवराज की सौतेली बहन अमरजोत? इस टूर्नामेंट में दिखाएंगी जलवा, देखें Photos
'भारत नहीं जीतेगा 2026 का T20 वर्ल्ड कप...', इस वर्ल्ड चैम्पियन की भविष्यवाणी
SRH छोड़ने को तैयार शमी? टीम इंडिया से रिटायरमेंट पर बोले- मैं पत्थर नहीं जो...
बच्चों के बिना शादी या शादी के बिना बच्चे? अनाया बांगर ने डेटिंग पर किए नए खुलासे