22 July 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले मिशन के लिए अब श्रीलंका पहुंच गई है. टीम के साथ नए हेड कोच गौतम गंभीर भी साथ रहे.
बतौर कोच गंभीर का यह पहला दौरा है. भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 मैच और फिर 3 ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.
भारतीय टीम के श्रीलंका पहुंचने के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दौरे का आगाज 27 जुलाई को होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई को होगा. टी20 सीरीज पल्लेकेल में होगी. फिर कोलंबो में वनडे सीरीज खेली जाएगी.
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 2 अगस्त को होगा. इसके बाद आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद दौरा खत्म होगा.
अब से भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. जबकि वनडे की कमान वर्ल्ड चैम्पियन रोहित शर्मा ही संभाल रहे हैं.
भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल 27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल 28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल 30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो