पहले कोहली, अब श्रीसंत... 6 महीने में दूसरी बार मैदान पर भिड़े गंभीर

7 DEC 2023

Credit: Getty/Social Media/LLC

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. गंभीर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के एक मुकाबले के दौरान एस. श्रीसंत से भिड़ गए.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गौतम गंभीर इंडिया कैपिटल्स का पार्ट हैं. वहीं श्रीसंत गुजरात जायंट्स का हिस्सा हैं.

गंभीर-श्रीसंत की तनातनी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल हुए वीडियो में गौतम गंभीर श्रीसंत को घूरते देखे जा सकते हैं.

इस साल यह पहला मौका नहीं है जब गंभीर ने अपना आपा खोया. आईपीएल 2023 के दौरान गंभीर की विराट कोहली से भी तनातनी हो गई थी.

उस वक्त गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे. 1 मई को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था, जिसके बाद पूरा बवाल हुआ था.

मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान कोहली और अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक सबसे पहले आपस में भिड़ गए. इसके बाद गंभीर की उस झगड़े में एंट्री हो गई और उनकी विराट कोहली के साथ खूब बहस हुई.

यह झगड़ा उस पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा था. वैसे विराट कोहली और गौतम गंभीर की इस लड़ाई में दोनों को आर्थ‍िक नुकसान भी झेलना पड़ा.

दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई थी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन-उल-हक की भी 50 फीसदी मैच फीस काट ली गई थी.